JOB के फॉर्म में 18-प्रतिशत-GST, प्रियंका की दो टूक, बोलीं- मोदी सरकार जले पर नमक छिड़क रही

Priyanka Gandhi Vadra: इसमें कोई शक नहीं कि 140 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले देश में बेरोजगारों (unemployment) की कमी नहीं है. हालांकि नौकरियां कम होती हैं, इसलिए भारी भीड़ में सबको अपनी प्रतिभा या हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता. महज एक पोस्ट

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

Priyanka Gandhi Vadra: इसमें कोई शक नहीं कि 140 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले देश में बेरोजगारों (unemployment) की कमी नहीं है. हालांकि नौकरियां कम होती हैं, इसलिए भारी भीड़ में सबको अपनी प्रतिभा या हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता. महज एक पोस्ट (पद) के लिए भी नौकरी का विज्ञापन निकलता है तो हजारों आवेदन आ जाते हैं. हालांकि कड़वा सच यह भी है कि गलाकाट प्रतिस्पर्धा के इस कंपटीशन वाले युग में सरकारी नौकरी ही युवाओं की पहली पसंद होती है. बेरोजगारों को जॉब दिलवाने में सरकारों से सहयोग मिलना चाहिए. इसते बजाए जॉब के लिए आवेदन करने पर सरकार 18% जीएसटी ले रही है. इस बात को लेकर वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

जले पर नमक छिड़क रही बीजेपी?

प्रियंका गांधी ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा- 'भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18% जीएसटी वसूल कर देश के युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है. अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है. फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं. माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है.'

2

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Politics: मंत्रियों के कामकाज को लेकर सख्त हुई भाजपा, BJP नेतृत्व ने दे दी फाइनल वॉर्निंग!

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी वर्ष सामने देख नीतीश सरकार (Nitish Government) में सम्मिलित भाजपा (BJP) ने अपने मंत्रियों को सख्त संदेश दिया है। प्रभारी मंत्रियों के विरुद्ध आरोप है कि वह जिलों के दौरे पर जाते हैं तो पार्टी के जिला पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now